पाकिस्तान में छिपे हैं ISIS-K आतंकवादी... अफगानिस्तान ने धमकाते हुए कहा- हमें सौंपो या परिणाम भुगतो

Wait 5 sec.

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से मांग की है कि वह ISIS-K आतंकियों को सौंपे या निकाल दे, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। दुरंड रेखा पर दोनों देशों के बीच झड़पों में दर्जनों सैनिक मारे गए हैं। सऊदी अरब ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और संवाद के जरिए तनाव कम करने की अपील की है।