Ram Gopal Yadav: उत्तर प्रदेश के महोबा में समाजवादी पार्टी के सांसद अजेन्द्र सिंह लोधी और उपकृषि निदेशक रामसजीवन के बीच फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है। इस दौरान सपा सांसद के बोल बिगड़ गए, जहां उन्होंने कहा कि 132 करोड़ का घोटाला करवा दिया। किसान मर रहे है और धन धान्य योजना कर रहे। तुमको शर्म नहीं आ रही।