Bhojpuri cinema superstar Pawan Singh की wife Jyoti Singh इस बार भी अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए Karva Chauth fast रखती नजर आईं। हालांकि, fast के बाद Jyoti का एक emotional post social media पर तेजी से viral हो गया। अपने post में उन्होंने लिखा कि उन्होंने पूरे दिल से fast रखा, लेकिन बदले में उन्हें पति का love और support नहीं मिला। Jyoti ने खुद को unlucky कहते हुए अपनी deep pain और loneliness बयां की। इस post को पढ़ने के बाद fans काफी emotional हो गए और comment section में उन्हें strength और encouragement देने लगे। कई लोगों ने उनकी loyalty और honesty की तारीफ की और कहा कि Jyoti ने अपने relations में true loyalty दिखाई। वहीं, कुछ fans ने Pawan Singh से अपील की कि वे अपनी पत्नी की भावनाओं को समझें और उन्हें respect दें। Jyoti का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहा लोग उनके courage और emotional honesty की जमकर सराहना कर रहे हैं।