इंदौर में दीपावली से पहले बिना लाइसेंस और लेबलिंग वाली 2754 किलो रजवाड़ी स्वीट्स जब्त

Wait 5 sec.

मिलावट की आशंका को देखते हुए विभाग ने रजवाड़ी स्वीट्स को जब्त कर लिया, जिसकी अनुमानित कीमत 6.90 लाख बताई गई है। सभी नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। इसी क्रम में सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत के आधार पर सियागंज स्थित शिव ट्रेडर्स नामक फर्म का निरीक्षण भी किया गया। यहां से घी के दो नमूने जांच हेतु लिए गए हैं।