दिल्ली की गलियों की खुशबू, jamnapaar की story और youngsters की असली vibe Jamnapaar Season 2 फिर से लौट आया है और इस बार और भी ज्यादा relatable और entertaining अंदाज में इस खास बातचीत में Ritvik Sahore और Ankita Sahigal ने खुलकर बात की अपनी on screen chemistry, दिल्ली की life, street food और उन viral memes के बारे में जो social media पर खूब trend कर रहे हैं। Ritvik ने बताया कि Jamnapaar उनके दिल के करीब है क्योंकि इसमें दिखाया गया हर emotion दिल्ली के असली लोगों से जुड़ा है। वहीं Ankita ने कहा कि shooting के दौरान उन्होंने दिल्ली के best momos और chhole bhature taste किए और अब वो पूरी तरह “Delhi vibe” में ढल चुकी हैं। दोनों ने show के मजेदार moments, behind-the-scenes stories और अपने favourite fan reactions भी share किए। Jamnapaar Season 2 सिर्फ एक series नहीं, बल्कि एक emotion है जो हर उस इंसान से जुड़ता है जिसने कभी बड़े सपने देखे हों और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत की हो। दिल्ली की गलियों से लेकर दिल तक यह season वाकई दिल जीतने वाला है