महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था पर बनाया गया एक एआई वीडियो गुरुवार को सामने आया। इस वीडियो में कार्टून कैरेक्टर डोरेमोन को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने जाते दिखाया गया है। डोरेमोन जैसे ही गर्भगृह की दहलीज पर पहुंचता है, वहां जूते पहने खड़ा गार्ड उसे रोकता है और कहता है यहां गैजेट नहीं बल्कि पास चलता है।