MP Crime: नौकरानी बनी मास्टरमाइंड, उधारी न मिलने पर की लाखों की चोरी... होटल संचालिका के घर उड़ाए जेवर

Wait 5 sec.

MP Crime: इंदौर में होटल संचालिका रश्मि जुनेजा के घर हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। नौकरानी दिव्या बामने ने उधारी न मिलने पर गैंग बनाकर चोरी की साजिश रची। उसने रानी, एक ऑटो चालक और नाबालिग की मदद से घर में सेंध लगाई। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर सोने-चांदी के जेवर बरामद किए।