MP में यह क्‍या हो रहा है! सिवनी में हवाला लूट के बाद अब बालाघाट के मालखाने से 85 लाख के जेवर, कैश गायब

Wait 5 sec.

आरोपित राजीव पंद्रे को दो साल पहले कोतवाली के मालखाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। वह मालखाना में रखी राशि कब से पार कर रहा था, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के नेतृत्व में चोरी सहित अन्य मामलों के खुलासे के बाद फरियादी को सुपुर्दगी दिया जाना था, लेकिन प्रधान आरक्षक सुपुर्दगी देने में लगातार आनाकानी कर रहा था।