देश का दिल कहे जाने वाले MP में बढ़ रहीं दिल की बीमारियां, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में हार्ट अटैक के केस बढ़े

Wait 5 sec.

मध्य प्रदेश में दो कारण सबसे प्रमुख हैं — खानपान और जीवनशैली का असंतुलन। प्रदेश के कई हिस्सों में अत्यधिक तेलयुक्त भोजन, मिठाई और नमक का अधिक सेवन आम है। वहीं, शहरी लोगों में तनाव, नींद की कमी और लंबे ऑफिस घंटे ने दिल की सेहत को कमजोर बना दिया है।