MP में बेटे की हैवानियत... मां के बार-बार डांटने पर IIT पासआउट पुत्र ने धारदार हथियार से कर दी हत्या

Wait 5 sec.

MP Crime News: मृतका इमला झरबड़े (45) स्थानीय स्कूल शिक्षक संतोष झरबड़े की पत्नी थीं। परिवार जन ने पुलिस को बताया था कि वह घर में गिरने से घायल हुई थीं, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर खून फैला हुआ था। महिला के गले, छाती और पीठ पर धारदार हथियार से किए गए वारों के निशान देखकर पुलिस को शक हुआ।