सूरजपुर में हाथी ने नवजात की कुचलकर मार डाला, झोपड़ी तहस-नहस कर दी

Wait 5 sec.

सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र के जंगल में दल से अलग होकर घूम रहे हाथी ने एक झोपड़े पर हमाल कर दिया। हमले में मजदूर दंपती बच निकले, लेकिन उनका 40 दिन का नवजात बच्चा हाथी के पांव के नीचे कुचला गया और उसकी मौत हो गई।