इटली के फ्लोरेंस शहर में आयोजित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'फ्लोरेटिना आईकूर 2025'' में भोपाल एम्स के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. समेंद्र कारखुर ने भी भाग लिया। यहां उन्होंने वायरल रेटिनाइटिस, रेटिना में होने वाले खतरनाक वायरल संक्रमण और उसके इलाज की जटिलताओं पर अपनी बात रखी।