MP News: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले की गुलाना तहसील क्षेत्र के करीब 30 लोगों की पट्टे की भूमि स्वामी के रूप में ''मध्य प्रदेश'' दर्ज हो गया। स्वामित्व प्रमाण पत्रों में हुई इस गड़बड़ी से पट्टा धारक परेशान हो गए और सुधार के लिए आवेदन भी दिए गए। मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी त्रुटि से ऐसा हुआ है।