हिरासत में लिए जाने के बाद सामने आई लूथरा ब्रदर्स की तस्वीर, थाई इमिग्रेशन कंट्रोल सेंटर में यूं आए नजर

Wait 5 sec.

थाईलैंड में हिरासत में लिए गए लूथरा भाइयों, सौरभ और गौरव, की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे फुकेट इमिग्रेशन कंट्रोल सेंटर में बैठे हैं। ये दोनों गोवा में एक नाइटक्लब आग हादसे के आरोपी हैं, जिसमें 25 लोग मारे गए थे।