पाकिस्तान की वजह से 'धुरंधर' को भारी नुकसान, इन 6 देशों में नहीं रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म

Wait 5 sec.

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म भारत के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा रही है. लेकिन धुरंधर कई देशों में रिलीज नहीं हो पाई है जिसकी वजह से फिल्म को भारी नुकसान भी हुआ है. गल्फ कंट्रीज के देशों में धुरंधर को बैन कर दिया गया है जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भी हुआ है.धुरंधर को 6 देशों में रिलीज किए जाने की इजाजत नहीं मिली. इसकी वजह फिल्म का एंटी-पाकिस्तानी होना बताया जा रहा है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा- बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में धुरंधर रिलीज नहीं हुई है. धुरंधर को गल्फ कंट्रीज में बैन किए जाने को लेकर रिपोर्ट में आगे लिखा है- ऐसी उम्मीद थी कि ऐसा होगा क्योंकि फिल्म को पाकिस्तान विरोधी फिल्म के रूप में देखा जा रहा है. साथ ही, पहले भी ऐसी फिल्में इस रीजन में रिलीज होने में असफल रही हैं. फिर भी, धुरंधर की टीम ने कोशिश की, लेकिन बदकिस्मती से, सभी देशों ने फिल्म के कंटेटं को स्वीकार नहीं किया. यही कारण है कि धुरंधर खाड़ी देशों में से किसी में भी रिलीज नहीं हो पाई है.