MBBS हिंदी-माध्यम का दावा फेल! हिंदी की किताबें, पर परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी में... छात्र ने आत्महत्या की धमकी के साथ लगाई गुहार

Wait 5 sec.

छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस को हिंदी माध्यम में उपलब्ध कराने की सरकारी घोषणा अब सवालों में घिर गई है। रायपुर मेडिकल कॉलेज का एक छात्र भाषा संबंधी विसंगतियों और प्रशासनिक खींचतान के कारण गंभीर संकट में है। हिंदी पृष्ठभूमि से आने वाला यह छात्र केवल अंग्रेजी में परीक्षा होने के कारण लगातार असफल हो रहा है।