यह video Chanderi की उसी रहस्यमयी दुनिया को दिखाता है, जहां फ़िल्म “Stree” की shooting हुई थी और जहां आज भी लोग भूत-प्रेत, सरकटा और अजीब आवाज़ों की कहानियां जोड़ते हैं. Creator खुद camera लेकर उन्हीं location पर जाते हैं—किला-कोठी, कटी घाटी, Ancient Monuments,खेत जहां रात में आवाजे सुनने और “haunted” माहौल का दावा किया जाता है।जगह-जगह डर, रोमांच और हंसी का mixture नजर आता है कभी अंदर जाने की हिम्मत नहीं होती, कभी अवाज गूंजती है, कभी लोग बताते हैं कि “Stree बनने के बाद रात में महल में कोई नहीं जाता।” लेकिन जैसे-जैसे सफर आगे बढ़ता है, सच सामने आता है कहानियां बहुत हैं, डर भी है, पर असल में कोई भूत नहीं मिलता।Video में Chanderi की खूबसूरती, उसकी heritage sites, local लोगों के अनुभव, और फिल्मों ने कैसे इस शहर की economy और tourism बदला ये सब बड़े ही रोचक अंदाज में दिखाया गया है. खासकर handloom cafe, जिसे पूरी तरह महिलाए चलाती हैं, और Aamir Khan, Kareena Kapoor जैसे सितारों के Chanderi के weavers से जुड़ने वाली कहानिया ये हिस्से इस सफर को और गहराई देते हैं।यह video सिर्फ भूत ढूंढने की कहानी नहीं, बल्कि यह बताता है कि कैसे फ़िल्में किसी शहर की पहचान बदल सकती हैं, कैसे local लोग इन कहानियों को जीते हैं, और कैसे “Stree” की कहानियां आज भी Chanderi की हवा में तैरती हैं भले असल stree कहीं न मिले.