अमृतसर में पत्नी की गला दबाकर हत्या:कमरा बंद कर भागा पति, ट्रेन के आगे कूदकर जान दी; महाराष्ट्र से घूमने आया था कपल

Wait 5 sec.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से पंजाब घूमने आए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। यह कपल अमृतसर में रेलवे स्टेशन के पास एक धर्मशाला में रुका हुआ था। बंद कमरे में वारदात को अंजाम देने के बाद व्यक्ति दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गया। धर्मशाला स्टाफ को वारदात का अंदेशा तब हुआ, जब रूटीन चेकिंग के दौरान दरवाजा खटखटाने पर कपल ने अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। काफी देर दरवाजा नॉक करने के बाद धर्मशाला स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आकर जब कमरे का लॉक तोड़ा तो अंदर बेड पर महिला का शव पड़ा मिला। कपल के धर्मशाला में जमा डॉक्यूमेंट्स के आधार पर उनकी पहचान हुई। पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देकर भागे व्यक्ति ने भी जंडियाला में रेल के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया है। धर्मशाला में आने-जाने के PHOTOS... पुलिस ने महिला की मौत पर यह जानकारी दी... SHO बोले- आरोपी ने भी आत्महत्या कीसिविल लाइन थाना SHO गुरप्रीत सिंह ने बताया- मंगलवार दोपहर को जंडियाला से सूचना मिली है कि गणेश सोनकर ने भी आत्महत्या कर ली है। उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। फिलहाल, वारदात के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्रथम दृष्टया मामला घरेलू क्लेश का मालूम होता है। SHO का कहना है कि दोनों की डेडबॉडी को अमृतसर के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। इनके परिवार को सूचना दे दी गई है। परिवार आज रात अमृतसर पहुंच सकता है। इसके बाद कारणों का पता चलेगा। पुलिस जांच कर रही है।