भोपाल समेत मध्यप्रदेश के विभिन्न रेलवे मार्गों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी होने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। अलग-अलग एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि यात्रा के दौरान या स्टेशन पर रुकावट के समय उनके मोबाइल अचानक गायब हो गए। इन वारदातों में हजारों रुपये की कीमत के मोबाइल चोरी हुए हैं।