एक दौर था जब फोटो जर्नलिज्म के पेशे में महिलाएं न के बराबर थीं, लेकिन भारत में यह तस्वीर होमाई व्यारावाला (Homai Vyarawalla) ने बदली। वह भारत की पहली महिला फोटो जर्नलिस्ट थीं, जिन्होंने अपनी तस्वीरों के जरिए देश के इतिहास को जीवंत कर दिया।