मंदसौर से भोपाल के बीच तेजी से यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मप्र सड़क विकास निगम ने एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड फोरलेन परियोजना पर कार्य आरंभ कर दिया है। लगभग 258 किमी लंबा यह नया मार्ग वर्तमान मार्गों की तुलना में 100 से 150 किमी की दूरी कम करेगा। नयाखेड़ा से शुरू होकर यह फोरलेन रतलाम, आगर, शाजापुर और सीहोर से गुजरते हुए राजधानी तक पहुंचेगा।