Trainee Aircraft Crash: नागपुर रोड के आमगांव के पास एक ट्रेनी विमान 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट और उनका सहयोगी घायल हुए। बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त होने से 80–90 गांवों में ढाई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। घटना ने रेडवर्ड एविएशन की लापरवाही फिर उजागर की।