बरात आने से पहले दुल्हन ने प्रेमी संग फांसी लगाकर दी जान, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे

Wait 5 sec.

दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे। एक दिन पहले हल्दी रस्म हुई थी, इस कारण भारती के पूरे शरीर पर हल्दी रची थी, हाथ-पांवों में मेहंदी भी लगी थी। तिलौंधा गांव में रहने वाले चंद्रपाल कुशवाह की 19 वर्षीय बेटी भारती की बरात गुरुवार को मुरैना शहर से सटे छौंदा-बाबरीपुरा से आने वाली थी।