'पहले शादी की अटकलें लगा रहे थे, अब तलाक की...', ऐश्वर्या राय संग डिवोर्स रूमर्स पर पहली बार बोले अभिषेक बच्चन

Wait 5 sec.

एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम बॉलीवुड के पावर कपल्स में शुमार किया जाता है. हालांकि कुछ महीने पहले कपल के तलाक की अफवाहें सामने आई थीं. तब तो अभिषेक और ऐश्वर्या इन अफवाहों पर चुप्पी साधे रहे. लेकिन अब एक्टर ने तलाक की खबरों पर पहली बार रिएक्ट किया है. अभिषेक ने इन अफवाहों को बेसलेस और बकवास बताया है.पीपिंग मून को दिए एक हालिया इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ तलाक की अफवाहों पर बात की. उन्होंने कहा- 'अगर आप कोई सेलिब्रिटी हैं, तो लोग हर बात पर अटकलें लगाना चाहेंगे. और उन्होंने जो भी बकवास लिखी है, वो पूरी तरह से झूठी है, वो फैक्ट्स पर बेस्ड नहीं है, बेकार और गलत हैं. लेकिन अब, मैं कितना कहूं… वो शादी से पहले से ही ऐसा कर रहे हैं.'अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि उनकी और ऐश्वर्या की शादी के पहले से ही इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. उन्होंने कहा- 'शादी से पहले, वो हमारी शादी के समय को लेकर अटकलें लगा रहे थे. फिर शादी के बाद, वो हमारे तलाक को लेकर अटकलें लगा रहे थे… ये सब बकवास है. वो मेरी सच्चाई जानती है. मैं उसकी सच्चाई जानता हूं. हम एक खुशहाल और हेल्दी परिवार में वापस लौटेंगे, जो सबसे अहम है. बस यही मायने रखता है.'