सैफ अली खान की बहन सबा सुल्तान अचानक पहुंची भोपाल, अब उम्मीद पोर्टल दर्ज होगी नवाब की संपत्तियां

Wait 5 sec.

नवाब भोपाल की संपत्तियों और शाही औकाफ की मुतवल्ली सबा सुल्तान मंगलवार को अचानक शहर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात कर नवाब की संपत्तियों को लेकर चर्चा की। इसमें तय किया गया कि संपत्तियां राज्य सरकार के उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कराई जाएंगी। इसके साथ ही मक्का-मदीना की तीर्थयात्रा पर जाने वालों के रुबात की राह भी खुल खुलेगी।