बुधवार रात को भी यात्रियों को परेशानी झेलना पड़ी। उड़ान से पहले विमान की जांच होती है। मुबंई जाने वाले विमान की भी तकनीकी इंजीनियरों ने जांच की। इसके बाद यात्री विमान में सवार हुए।विमान रनवे पर पहुंचा तो पायलट को फायर अलार्म का संकेत मिला।