आज ही के दिन हुआ था पानीपत का दूसरा युद्ध, अकबर ने हिंदू महाराजा का सिर काटकर भेजा था काबुल

Wait 5 sec.

5 नवंबर 1556 को लड़ी गई पानीपत की दूसरी लड़ाई में मुगल बादशाह अकबर और बैरम खान ने हिंदू सम्राट हेमू विक्रमादित्य को पराजित किया। एक तीर से घायल हेमू को पकड़कर अकबर के सामने लाया गया, जहां उनका सिर काटकर काबुल भेजा गया। इस युद्ध ने भारतीय इतिहास की दिशा बदल दी।