राजनाथ सिंह ने कहा कि नाचने आता हीं नहीं है। अब कहते हैं कि आंगन टेढ़ा है नहीं तो अच्छा से नाच लेते। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि अब बिहार में भी समझ गए है कि हारना तय है। हारना तय है सिर्फ बहाने ढूंढ रहे हैं।