MP: मां की डांट से बचने छात्र ने रचा अपहरण का ड्रामा, रेलवे गोदाम के पास मिला बंधा हुआ

Wait 5 sec.

मंगलवार शाम करीब चार बजे आमला रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास 14 वर्षीय बालक हाथ बंधे और मुंह में कपड़ा ठूंसे हुए अवस्था में मिला। जीआरपी और आमला पुलिस मौके पर पहुंची। जांच शुरू हुई तो पूरा मामला फिल्मी निकला। बालक ने मां की डांट से बचने के लिए खुद के अपहरण की कहानी गढ़ी थी।