इंदौर में हैरान करने वाला मामला, दहेज न मिलने पर दिया तीन तलाक, करवाया जबरन हलाला

Wait 5 sec.

खजराना पुलिस ने 29 वर्षीय फरहाना खान की शिकायत पर पति वसीम पठान और सास गुड्डो बी के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज किया है। आरोपित ने दहेज की पूर्ति न करने पर महिला से तीन बार तलाक कहा और साथ रखने से इन्कार कर दिया। पीड़िता द्वारा बार-बार अनुरोध करने पर उसने हलाला करने की शर्त रख दी।