Zudio से Westside और Taneira तक, TATA के ये 5 फैशन ब्रांड भारतीय बाजार में मचा रहे धमाल

Wait 5 sec.

भारत के फैशन उद्योग में टाटा समूह (Tata Group) ने अपनी विविध पेशकशों के जरिए एक मजबूत पहचान बनाई है। वेस्टसाइड (Westside) और ज़ूडियो (Zudio) जैसे ब्रांड जहां आम उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय हैं, वहीं टाटा क्लिक लग्जरी और तनेरा जैसे प्लेटफ़ॉर्म प्रीमियम और पारंपरिक फैशन का प्रतिनिधित्व करते हैं।