ट्रायसिकल ने ली दो साल के बच्चे की जान... मुंह के बल गिरने से लगी थी अंदरुनी चोट

Wait 5 sec.

गोविंद कॉलोनी में डिलीवरी ब्वाय गोपाल शाह के दो वर्षीय बच्चे अयांश की ट्रायसिकल से गिरने से मौत हो गई। अयांश की ट्रायसिकल लेकर खेल रहा था। घर की चौखट में एक पहिया अटक गया और अयांश मुंह के बल नीचे जा गिरा। बाणगंगा पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया है।