प्राचार्य महाविद्यालय में आते नहीं हैं, महाविद्यालय की वाशरूम ठीक से साफ सफाई नहीं होती है, एसटीएससी के विद्यार्थियों को किताबे नहीं मिलती हैं और न ही पुस्तकालय में कोई प्रभारी नहीं है।वाटर चिलर में काई जमी है और महाविद्यालय की छत से पानी टपकता है। भवन भी जर्जर हो रहा है इसके साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर महाविद्यालय का घेराव कर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया गया।