शिवपुरी में छात्रा से दोस्ती नहीं कराई तो छात्र की छाती पर अड़ाया कट्टा, दोनों पक्ष पहुंचे थाने

Wait 5 sec.

MP News: मध्य प्रदेश के कोतवाली थानांतर्गत नबाब साहब रोड पर एक कोचिंग पढ़ने जाने वाले कक्षा-दस के दो छात्रों में महज इसलिए झगड़ा हो गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र की बात कोचिंग पर ही पढ़ने वाली एक लड़की से नहीं करवाई। हालात यहां तक पहुंच गए कि छात्र की छाती पर कट्टा लगाकर उसकी मारपीट तक की गई।