Bihar Chunav Result 2025 Live: किसके सिर सजेगा जीत का ताज, किसकी होगी हार; फैसला आज

Wait 5 sec.

बिहार के 18वें Vidhan Sabha Chunav में मतदान दो चरणों में 6 नंवबर और 11 नंवबर को पूरे हो चुके हैं। दो चरणों में इस बार 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि साल 1951 के बाद सबसे अधिक है। राज्य के 243 विधानसभा सीटों पर कुल 2616 उम्मीदवार खड़े हैं। इस बार भाजपा, जदयू, लजोपा (रा.), रालोसपा और हम पार्टी वाला एनडीए मैदान में है। एनडीए के सीएम फेस पिछले 20 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। वहीं विपक्ष में राजद, कांग्रेस, सीपीआईएम, वीआईपी और पार्टियों का महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, जिसके मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव हैं।