किसान सोनू पुत्र हरतूम सिंह यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बूढ़ाखेड़ा थाना आरोन बीती शाम गुना मंडी में अपनी मक्का की उपज बेचने के लिए पहुंचा था। आरोपित पक्ष ने ट्रैक्टर की स्पीड को लेकर किसान को टोका था, जिसके बाद बहस होने लगी और किसान पर पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में उसकी मौत हो गई।