खाकी कपड़े, काले जूते और पुलिस का ID कार्ड... UP के थानों में चोरी करता था हरियाणा का बर्खास्त सिपाही

Wait 5 sec.

Crime: आगरा में ट्रांस यमुना थाने से चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस का बर्खास्त सिपाही, खाकी पैंट और काले जूते पहनकर थानों में खुद को सिपाही बताता था। वह थानों की बैरक में रुककर पुलिसकर्मियों के सामान और नकदी चोरी कर फरार हो जाता था। CCTV फुटेज से उसकी पहचान हुई।