CG में 240 ग्राहकों की लोन राशि हड़पी, ESAF स्माल फायनेंस बैंक के छह कर्मचारी ₹85 लाख के गबन में गिरफ्तार

Wait 5 sec.

दुर्ग जिले में ईसाफ स्माल फायनेंस बैंक शाखा के छह कर्मचारियों द्वारा लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों ने अपनी किस्तें कर्मचारियों को दी थीं, लेकिन वे रकम बैंक में जमा नहीं की गई। जांच में सामने आया कि कर्मचारियों ने इस रकम को अपने निजी उपयोग में खर्च कर दिया।