CG Crime: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ क्षेत्र के ग्राम झूरानदी में दो मासूम बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया। रविवार को चार वर्षीय करण वर्मा और दो वर्षीय राधिका उर्फ वैशाली वर्मा के शव ओमकार वर्मा के बाड़ी स्थित कुएं से बरामद हुए। जांच में पता चला कि इन दोनों को गांव की ही एक नाबालिग बालिका ने कुएं में धकेला था।