Ent को दिए interview में Dolly singh ने बताया की viral होने का कोई short cut नहीं है । ये सिर्फ by chance होता है हां अगर आपकी अच्छी fan following है और एक साथ video post करते हो तो वो कई बार एक साथ ही viral हो जाता है। डाली ने बताया कि viral हो जाएंगे तो एक रात में world change हो जाएगा ऐसा नहीं होता अगर हो भी गया तो वो बहुत कम दिनों के लिए होता है की आपको followers मिल रहे हैं और brands contact करेंगे और कुछ दिनों के बाद वो graph खुद ही नीचे आने लगेगा। और इसे maintain रखने के लिए बहुत efforts लगते है same thing को बार बार करने के लिए but लोग इस बात को नहीं समझते वो सिर्फ viral होने पर concentrate करते हैं।