De de pyaar de 2 एक surprisingly entertaining movie है क्योंकि इसका trailer slow लग रहा था मगर movie उतनी ही amazing निकली। ये एक ऐसी movie है जिसे देखने के बाद aurdience happy हो कर theatres से बाहर निकलती है। Maddy ने हर बार की तरह इस बार भी अपने character को बहुत अच्छी तरह play किया है। Rakulpreet की amazing acting और outstanding outfits भी film में बहुत अच्छे दिखाई दे रहें हैं। De de pyaar de 1 में जो story थी ab उसके आगे की story दिखाई देगी अब इसके बाद क्या होगा इनकी शादी इस part में होगी नहीं होगी इसके लिए आपको ये film देखनी पड़ेगी .Ajay Devgan की acting उनके character के according ही है जो scripted ही slow है ।अपनी script के according Rakulpreet भी loud और parents से argue करने वालीं हैं जो उनकी script की demand है. Javed Jafri aur Mizaan Jafri की acting ने भी film को बंधे रखा. First half film का जहां बहुत अच्छा है वहीं second half में film starting में थोड़ी slow है but उसके बाद एक अच्छी speed के साथ entertain करती है।