Aadhaar आज इंडिया की ज्यादातर डिजिटल सर्विसेज का आधार बन चुका है। बैंक वेरिफिकेशन से लेकर SIM एक्टिवेशन और सरकारी स्कीम तक सब जगह ये जरूरी होता है। इस वजह से ये जानना जरूरी हो जाता है कि आपका Aadhaar कब और कहां यूज हुआ। UIDAI आपको पिछले छह महीनों की ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री देखने का फीचर देता है। आइए जानते हैं इनसे देखने का तरीका।