Ent Live को दिए अपने interview में Filmmaker Devendra Malviya ने बताया की ये story pakistan में जो hindu,sikh,sindhi people जो different ways से suffer कर रहे हैं।Internationly इसे रोकने के लिए अलग अलग movements चलाए जा रहे हैं। Government के bill लाने के बाद भी Muslim community में intentionally ये panic create किया गया की तुम्हे देश से बाहर जाना पड़ेगा। इस movie को लाने का main goal है कि क्यों सारी communities एक साथ नहीं रह सकतीं? इसे कैसे better किया जा सकता है । आगे Samar Jai Singh ने अपने रोल के बारे में बताया कि उनका character एक police officer का है जो इन सबके बीच अपनी duty अच्छी तरह निभाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आगे बताया को वो इस role को dedicate करते हैं उन officers को जो जिन्होंने अपनी duty faithfully निभाई इन voilence के बीच।Samar ने कहा की ये movies bhut effects डालती हैं public की thinking पे। एक साल तक legal battle लड़ने के बाद इस film पर work start हुआ था। Dharmendra ने कहा की audience को अपनी misunderstanding दूर करने के लिए ये film देखनी पड़ेगी और इसके बाद surely वो protest बंद कर देंगे।Brijendra kala अपनी journey के बारे में बताया कि ये बहुत ups and downs से भरा रहा। उनकी upbringing mathura में हुई। उनके parents चाहते थे की वो government job करें but वो theatre की तरफ बढ़ गए । Devendra ने Delhi blast को बहुत ही बुरा बताया और ये film लोगों को इस incident के बाद एक अच्छी feeling देगी बताया। आगे Samar ने कहा कि ये फिल्म single short experience है जो India में पहली बार देखने मिलेगा और ये film true incidents से inspired है इस film को देखने के बाद aurdience को बहुत कुछ think करने के लिए मिलेगा.