सोमवार-मंगलवार रात डेढ़ से दो बजे के बीच सूरज बंसल और बृजेश बंसल उर्फ सिंटू अपने पांच साथियों संग अस्पताल पहुंचे और धाकड़ को घर चलकर बुजुर्ग मरीज का चेकअप करने के लिए कहा, उन्होंने मना किया तो आरोपित गाली-गलौज करने लगे और जबरन गाड़ी में बिठाकर घर ले गए।