इंडिया टीवी-Matrize एग्ज़िट पोल के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से अपनी सत्ता बरकरार रखने में कामयाब हो सकते हैं। 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए को 147 से 167 सीटें मिलने का अनुमान है जो कि बहुमत हासिल करने के जादुई आंकड़े 122 से कहीं ज़्यादा है। इस एग्टिज पोल का प्रसारण आज इंडिया टीवी पर हुआ।