MP News: जीवाजीगंज क्षेत्र में रहने वाली आबकारी विभाग की रिटायर्ड महिला अधिकारी के बैंक खाते से तीन लाख रुपये निकल गए। न तो उनके मोबाइल पर कोई मैसेज आया न कोई लिंक और न ही कोई ओटीपी। यहां तक कि एटीएम कार्ड भी घर पर ही रखा हुआ था। जब बैंक से काल आया, तब उन्हें रुपये निकलने का पता लगा। इस मामले में उन्होंने पुलिस से शिकायत की।