मिट्टी में आर्गेनिक कार्बन का संकट, उर्वरकों की अति और जलवायु बदलाव से बढ़ी खतरे की घंटी

Wait 5 sec.

भोपाल स्थित आईसीएआर भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान द्वारा समन्वित इस छह वर्षीय परियोजना में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर कुलगुरु डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला भी शामिल रहे। अध्ययन के अनुसार, जहां मिट्टी में आर्गेनिक कार्बन कम पाया गया, वहां सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी अधिक दर्ज की गई। अध्ययन में पाया गया कि भूमि की ऊंचाई बढ़ने पर मिट्टी का आर्गेनिक कार्बन स्तर भी बढ़ जाता है।