Indore: छात्रों के लिए काल बनी रईसजादे की कार, टक्कर से हवा में उड़कर 100 फीट दूर गिरे तीनों...दो की मौत, चालक अब तक फरार

Wait 5 sec.

स्कीम-78 में कॉलेज छात्रों की जान लेने वाली कार का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कार 100 से ज्यादा की रफ्तार में जाते नजर आ रही है। बाइक सवार छात्र जैसे ही डिवाइडर वाले कट से निकले, कार ने हवा में उड़ा दिया। तीनों छात्र करीब 100 फीट दूर जाकर गिरे और दो की मौत हो गई।