अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप रविवार को वॉशिंगटन कमांडर्स और डेट्रॉयट लायंस के बीच खेले गए NFL रेगुलर-सीजन मैच में पहुंचे, जहां उन्हें दर्शकों की जोरदार हूटिंग (Booing) का सामना करना पड़ा। ट्रंप जैसे ही स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर दिखे, कई दर्शक सीटों से उठकर ‘बू’ चिल्लाने लगे।