तिब्बत से आई लड़की, स्कूल में दाखिले के लिए बदला धर्म, राज कपूर-दिलीप कुमार की बनी हीरोइन, पति भी था स्टार

Wait 5 sec.

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जिसमें एंट्री मिल जाए तो किसी की भी किस्मत पलट जाए। तिब्बत से आई इस लड़की को भी बॉलीवुड ने जब अपनाया तो तकदीर पूरी तरह से पलट गई और फिर इसने राज कपूर से लेकर दिलीप कुमार जैसे दिग्गजों के साथ काम किया।